नई दिल्ली, सितम्बर 28 -- टीवी सीरियल बालिका वधु में आनंदी का किरदार निभाने वाली अविका गौर की शादी की रस्में शुरू हो गई हैं। अविका अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मिलिंग चंदवानी से इस 30 सितंबर मंगलवार को शादी कर रही हैं। आज से उनकी शादी की रस्में शुरू हुई हैं। सोशल मीडिया अपर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्हें बॉलीवुड की मशहूर महंदी आर्टिस्ट वीना नागडा से मेहंदी लगवाते देखी जा सकती हैं। उनके साथ पति मिलिंद भी नजर आ रहे हैं।अविका की मेहंदी की रस्म सोशल मीडिया पर कई वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसमें कपल को महंगी लगवाते देखा जा सकता है। पहले वीडियो में मेहंदी आर्टिस्ट होने वाली दुल्हन को आशीर्वाद देते हुए शुरुआत कर रही हैं। इन तस्वीरों और वीडियो में अविका और मिलिंद राजस्थानी अवतार में नजर आ रहे हैं। वैसे मेहंदी आर्टिस्ट वीना वहीं हैं...