हाजीपुर, अगस्त 25 -- भगवानपुर । सं.सू. भगवानपुर प्रखंड के अंतर्गत करहरी पंचायत में अवास योजना की सूची बनाने में भारी अनियमितता बरते जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में पंचायत की मुखिया आशा दास ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर मामले की जांच-पड़ताल कराने का अनुरोध किया है। आवेदन में कहा गया है कि प्रधानमंत्री अवास योजना के तहत गरीबों को पक्का मकान के लिए अवास एप द्वारा सेल्फ मोड लाभुक द्वारा आवास सूची में नाम जोड़ने का प्रावधान था। इसके तहत काफी संख्या में गरीब लोगों ने अपना नाम जोड़ा था। प्रखंड कार्यालय की ओर से राजस्व कर्मचारी चरणदीप कुमार को सेल्फ मोड में जोड़ा गया नाम को जांच पड़ताल कर सूची तैयार करने का आदेश दिया गया था, लेकिन कर्मचारी चरणदीप ने कार्यालय पर बैठकर ही सूची तैयार कर ली। पंचायत में किसी लाभुक के दरवाजे पर जांच-पड़ताल ...