बुलंदशहर, दिसम्बर 28 -- क्षेत्र के गांव रून्सी में आवाम विकास मंच (अराजनैतिक) के द्वारा जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में तहसील डिबाई शिकारपुर अनूपशहर व अतरौली को मिलाकर नवसृजित जिला कल्याण सिंह नगर का मुख्यालय डिबाई को बनाने की मांग की गई। संगठन के लोगों ने डिबाई को मुख्यालय बनाने के लिए एकजुट होकर मांग करने के लिए जागरूक किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राकेश राघव संचालन मुहीब खान ने किया। इस दौरान विजेंद्र सिंह धनगर, अनिल कुमार तोमर, शंकर सिंह लोधी, हरपाल लोधी, रूपसिंह बघेल, कंछी सिंहप्रधान,श्यामबाबू बघेल, राजकुमार सिंह, शिवम ठाकुर, देवेंद्र सिंह प्रधान मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...