कौशाम्बी, नवम्बर 11 -- मॉडल गांव होने के दौरान निर्धारित कार्यों में पाई गई कमी पर डीपीआरओ ने की कार्रवाई मंझनपुर, संवाददाता। विकास खंड कौशाम्बी के अवाना आलमपुर ग्राम प्रधान व सचिव को डीपीआरओ ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जारी की गई नोटिस में उन्होंने मॉडल गांव होने के दौरान निर्धारित कार्यों में पाई कमियों के बावत जवाब मांगा है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में कौशाम्बी ब्लॉक का अवाना आलमपुर गांव मॉडल गांव के रूप में चयनित किया गया था। इस दौरान यहां पर निर्मित कराये गए आरआरसी का संचालन आज तक शुरू नहीं कराया गया। वाशिंग यूनिट नही बनाई गई। आरआरसी में पानी व बिजली की आपूर्ति नहीं है। ई-रिक्शा का क्रय कर लिया गया है पर उपयोग नहीं हो रहा है। इसी तरह वर्मी कम्पोस्ट यूनिट का निर्माण तो कराया गया पर संचालन शुरू नहीं हो सका है। इसके अलावा गांव में दो ...