सोनभद्र, अगस्त 31 -- सोनभद्र, संवाददाता। अवादा फाउंडेशन ने आदिवासी बहुल गांव चिचलिक और खोड़ैला के युवाओं को रोजगारपरक शिक्षा से जोड़ते हुए 14 युवाओं को आईटीआई में प्रवेश के लिए सौ प्रतिशत द्विवर्षीय छात्रवृत्ति प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सराहनीय कदम उठाया है। फाउंडेशन की कौशल विकास छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत इन छात्रों का नामांकन नेशनल प्राइवेट आईटीआई कालेज राबर्ट्सगंज इलेक्ट्रिशियन ट्रेड में कराया है। समारोह में मुख्य अतिथि समाजसेवी एवं ग्राम प्रधान राजकुमार गुर्जर मौजूद रहे। अवादा फाउंडेशन की तरफ से इन सभी युवाओं की दो वर्ष की संपूर्ण फीस वहन की जाएगी। इस अवसर पर अवादा ग्रुप के जीएम रविन्द्र अग्रवाल एवं फाउंडेशन टीम ने एक लाख 26 हजार रुपये की प्रथम किस्त का चेक नेशनल आईटीआई कालेज के मैनेजर आकाश पटेल एवं प्रिंसिपल विजय...