सोनभद्र, जुलाई 15 -- सोनभद्र। अवादा फाउंडेशन ने मंगलवार को जिले के आदिवासी बाहुल्य गांव चिचलिक में अपने नए अवादा कम्युनिटी डेवलपमेंट सेंटर का सफलता पूर्वक उद्घाटन किया। इस केंद्र का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र के बच्चों और महिलाओं को शैक्षिक और व्यावसायिक अवसर प्रदान कर उनके भविष्य को उज्ज्वल बनाना है। कम्युनिटी डेवलपमेंट का उद्घाटन अवादा ग्रुप के जनरल मैनेजर आरके अग्रवाल, चिचलिक के ग्राम प्रधान राजकुमार व गांव के ग्रामीण सहित स्कूल के 200 से अधिक बच्चे उपस्थित रहे। अवादा फाउंडेशन विगत एक वर्ष से जिले के आदिवासी गांवों के सतत उत्थान के लिए सक्रिय रूप से प्रयास कर रहा है। इस दौरान फाउंडेशन द्वारा क्षेत्र में कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई गई हैं। यह केंद्र स्थानीय समुदाय की जरूरतों को ध्यान में रखकर स्थापित किया गया है। इसमें कुल चार कमरे हैं जिनका...