एटा, अप्रैल 17 -- भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव शिव प्रताप सिंह ने अवागढ़ में बंदरों से निजात दिलाने के लिए डीएम प्रेमरंजन सिंह को ज्ञापन सौंपा है। बंदरों के उत्पात से भय का माहौल है। आए दिन बच्चे स्कूल जाते समय बंदरों का शिकार हो जाते हैं। प्रतिवर्ष बंदरों के कारण कई जान तक चली जाती है। बंदरों के काटने वाले प्रतिदिन 80 से 100 मरीज आते हैं। बुजुर्ग महिलाएं और बच्चों का घर से निकलना भी मुश्किल हो जाता है। इसकी शिकायत नगर पंचायत में की गई। अधिशासी अधिकारी ने असमर्थता जताकर अपने हाथ खड़े कर लिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...