एटा, जुलाई 25 -- शुक्रवार को अवागढ़ के मोहल्ला कोलियान में मुख्य चौराहे पर लगा बिजली पोल, लाइन सहित अचानक टूट कर गुजर रही बाइक पर गिरा गया। जिससे बाइक सवार की जान बाल-बाल बच गई, लेकिन उसकी बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। शुक्रवार को करीब सुबह साढ़े नौ बजे कस्बा अवागढ़ के मोहल्ला कोलियान स्थित चौराहे पर नूर मोहम्मद की दुकान के नजदीक लगा बिजली का सीमेंटेड पोल अचानक टूट कर पास ही से गुजर रहे स्थानीय निवासी आसिफ पुत्र जान मोहम्मद की बाइक पर गिर गया। कस्बा के मोहल्ला विवेकपुरी, मोहल्ला तवायफखान, मोहल्ला कोलियान, मोहल्ला सिंघाढियान, मोहल्ला भिस्तियान की बिजली गुल हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे बिजली कर्मियों ने टूटे पोल को हटाकर रास्त सुचारू करने के साथ दबी हुई बाइक को निकाला। इस दौरान मोहल्ला कोलियान के निवासी नूर मोहम्मद, सपा नगर अध्यक्ष पुज...