एटा, मई 28 -- क्षेत्र के ग्राम खेड़िया ताज में हजरत हिम्मत शाहवली रहमतुल्लाह अलैह का सालाना 29वां उर्स मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कांग्रेसी नेता नौशाद अली ने फीता काटकर मुकाबले का शुभारंभ किया। उर्स के आखिरी दिन जोया वारसी और गुलाम हबीब पेंटर के बीच जवाबी कव्वाली मुकाबला हुआ। आसपास के ग्रामीण भारी तादात में मुकाबला सुनने पहुंचे। दो दिवसीय उर्स का मुकाबले के साथ समापन हुआ। समीम खान, भारतीय न्याय चक्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु मिश्रा, जितेंद्र कुमार गौड़, दानवीर, प्रेमलता, परवेज अली, अजीज खान, शरीफ खान, बंटी, जलालुद्दीन, आसीन खान, शान मुहम्मद, सोनू, इस्लाम, गुल हाफिज, जैद, मुबारक खान, हसन मोहम्मद, आमीन खान, अरमान खान, भानू प्रताप प्रधान व अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...