एटा, मई 29 -- अवागढ़ के गांव बोर्रा खुर्द में असमाजिक तत्वों ने शिवलिंग के साथ शिव की प्रतिमा खंडित कर दी। जानकारी मिलने पर गांव के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हंगामा करने वालों को शांत किया गया है। थाना अवागढ़ क्षेत्र के गांव बोर्रा खुर्द में गुरुवार की शाम को लोग मंदिर में गए थे। जैसे ही मंदिर के अंदर गए तो वहां पर शिव प्रतिमा और शिवलिंग के अलावा अन्य प्रतिमाएं खंडित कर दी। प्रतियाओं को खंडित होने की जानकारी गांव के अन्य लोगों को दी गई। दर्जनों की संख्या में लोग एकत्रित हो गए। काफी संख्या में लोग थाना पर पहुंच गए। यहां पर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गए। गांव के लोगों में काफी आक्रोश है। जिन लोगों ने प्रतिमा को तोड़ा उनके खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है। पुलिस के...