एटा, मई 13 -- सीबीएसई बोर्ड की 10वीं के जिला टॉपर बने असीसी कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र उत्कृर्ष वार्ष्णेय ने 98.6 प्रतिशत अंक पाकर जिला टॉप किया है। जिला टॉपर बनने की सूचना से पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। उत्कर्ष का सपना इंजीनियर बनने का है। इसलिए वह 12वीं पीसीएम से करना चाहते हैं। उनकी सफलता पर परिवार ने मिष्ठान खिलाकर खुशी मनायी है। शहर के मोहल्ला रैवाड़ी निवासी रोहित कुमार वार्ष्णेय के छोटे बेटे उत्कृर्ष वार्ष्णेय ने असीसी कान्वेंट स्कूल सीनियर सेकेंडरी से 10वी की परीक्षा 98.6 अंकों के साथ पास की है। उनके पिता मिष्ठान भंडार की दुकान करते है। मां मोहिनी वार्ष्णेय गृहणी है। संयुक्त परिवार में रहने वाले उत्कर्ष वार्ष्णेय के बड़े भाई कुशाग्र वार्ष्णेय नीट की तैयारी कर रहे हैं। संयुक्त परिवार में दानी ऊषा वार्ष्णेय, चाचाजी...