एटा, नवम्बर 15 -- अवागढ़ पब्लिक स्कूल में 'जुनून स्पोर्ट्स' का शनिवार को उत्साह, उमंग और खेल भावना के साथ समापन हुआ। पूरे दिन चले खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। कार्यक्रम में कबड्डी, वॉलीबॉल, 100 मीटर, 200 मीटर दौड़, लंबी कूद, रस्साकशी, डिस्क थ्रो सहित कई प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। ताइक्वांडो प्रदर्शन, आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि एसएसपी श्याम नारायण सिंह ने सरस्वती माता प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन, माल्यार्पण किया। अतिथि के रूप में ऋषि पाल सिंह, कुलदीप विभाग प्रचारक, संजीत पांडेय विभाग कार्यवाह, राहुल गुप्ता, राकेश भदौरिया, अतुल राठी, भारतीय किसान यूनियन महासचिव अंशु ठाकुर, राकेश वार्ष्णेय, प्रसून वार्ष्णेय आदि मौजूद रहे। विद्यालय मैनेजर डॉ. संजीव कुमार वार्ष्णेय बंटी बाबू,...