एटा, अप्रैल 21 -- एटा/अवागढ। छेड़खानी का झूठा आरोप लगाते हुए शिक्षक को बस से नीचे उतार लिया और साथियों संग मिलकर शिक्षक की पिटाई कर दी। जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। मामले में कार्रवाई को लेकर रविवार को शिक्षक एकत्रित होकर थाना अवागढ़ में पहुंचे और मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिला आगरा के जगनेर निवासी आशुतोष शर्मा पुत्र योगेश शर्मा ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय पिलखतर एका फिरोजाबाद में सहायक अध्यापक पद पर तैनात हैं। शनिवार को स्कूल से पढ़ाने के बाद घर जाने के लिए अवागढ़ चौराहा के पास पहुंचे। वही पर आगरा जाने के लिए बस में चढ़कर बैठ गए। आरोप है कि अनिल यादव निवासी नामालूम आठ अन्य साथियों के साथ कार से आए और पीड़ित को बस में से खींच लिया और नीचे उतारकर लाठी-डंडों से हमला कर घायल कर दिया। जिससे पीड़ित के काफी चोट आई हैं। चीख पुका...