आगरा, जून 8 -- रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने विशेष अभिरुचि श्रेणी में राकेश अवस्थी को पुन: आगरा रेल मंडल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री सलाहाकार समिति का सदस्य मनोनीत किया है। अवस्थी ने पिछले कार्यकाल में यात्री सुविधाओं को लेकर कई सुझाव डीआरएम, एनसीआर के जीएम व रेलमंत्री को प्रेषित किए थे। पूर्व रेलकर्मी होने के चलते उनको रेलयात्रियों की दिक्कतों की व्यवहारिक जानकारी है। उन्होंने कहा कि वह इस कार्यकाल में भी रेलयात्रियों की दिक्कतों की पहचानकर उन्हें रेल अधिकारियों के सामने रखते रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...