बस्ती, नवम्बर 25 -- बस्ती। जिला कृषि अधिकारी डॉ. बाबूराम मौर्य ने खाद व बीज के दुकानों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान स्टाक रजिस्टर व वितरण रजिस्टर अपडेट नहीं पाए जाने पर दुकान का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया। इसके साथ दूसरी दुकान को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि निजी, सरकारी दुकानों व सहकारी समितियों पर खाद व बीज के अनुदानित मूल्य की वाल पेंटिंग जरूरी है, जिससे अधिक मूल्य नहीं लिया जा सके। डीएओ डॉ. मौर्य ने गोलू खाद बीज भंडार अवस्थीपुर का निरीक्षण किया। मौके पर एसएसपी, एनपीके मिला। परन्तु स्टॉक बोर्ड, रेट बोर्ड, फर्म का नाम तथा उर्वरक पर देय अनुदान की वाल पेंटिंग नहीं मिली। इस कारण से दुकान के उर्वरक प्राधिकार पत्र को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। इसके अलावा नारायन खाद भण्डार कटरा बुजुर्ग के स्टॉक व वितरण ...