टिहरी, नवम्बर 13 -- नई टिहरी में स्थापित अवस्थापना पुनर्वास खंड नई टिहरी को नई टिहरी से हरिद्वार किये जाने की आशंका को लेकर सिंचाई विभाग कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारियों व कार्मिकों ने क्षेत्रीय विधायक किशोर उपाध्य्याय से मुलाकात कर खंड को अन्यत्र शिफ्ट न किए जाने की मांग करते हुए ज्ञापन दिया। जिसमें पदाधिकारियों ने विधायक से कहा कि लगभग प्रत्येक जनपद में अवस्थापना का खंड कार्यरत है। जिनमें कार्य भी हो रहे हैं। नई टिहरी में भी यह खंड कार्यरत है, उसको खत्म कर शिफ्ट किया जा रहा है, कहा जा रहा है कि यह खंड हरिद्वार में कुंभ का कार्य करेगा। जबकि कुंभ के कार्य के लिए पहले से अन्य खंड कार्यरत हैं। अवस्थापना के कार्य को प्रदेश में देहरादून मुख्यालय से जोशीमठ, उत्तरकाशी आदि जनपदों का कार्य किया जा रहा। तो नई टिहरी से ही कुंभ का कार्य किया जा सकता ...