मथुरा, अक्टूबर 12 -- मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण अवस्थापना निधि से कई वार्डों में विकास कार्य कराने जा रहा है। पार्षदों के प्रयास से करीब 35 करोड़ की लागत से 54 कार्य कराए जाने की मंजूरी के बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। शासन ने इन विकास कार्यों को स्वीकृति प्रदान कर दी है। अवस्थापना निधि से विकास प्राधिकरण विकास कार्य कराता है। हाल ही में हुई बैठक में विकास प्राधिकरण द्वारा 34 करोड़ रुपये से विकास कार्य को मंजूरी दी गई है। इनमें नगर निगम के कई वार्ड में भी पार्क सुंदरीकरण, लाइट सही कराने, गलियों में इंटरलाकिंग, सीसी एवं नाली निर्माण के कार्य शामिल हैं। वार्ड 37 बल्देवपुरी में माधवपुरी व बल्देवपुरी एक्सटेंशन में अवशेष इंटरलाकिंग कार्य मंजूर हुआ है। ये कार्य 96.50 लाख रुपये खर्च होंगे। इसी तरह वार्ड 47 में प्रकाश नगर में नाली व सी...