अयोध्या, जुलाई 18 -- रौजागांव, संवाददाता। प्रसिद्व मेधा ऋषि आश्रम में गुरुवार को आध्यात्मिक और सांस्कृतिक वातावरण में अवसान माई की पूजा-अर्चना की गई। इस मौके पर आश्रम के महंत भागवत शरण दास महाराज के सानिध्य में 51 मातृ शक्तियों ने पूजन कर क्षेत्र में सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। अवसान माई की पूजा के तहत दुरदुरियां कार्यक्रम में क्षेत्र की महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। मातृ शक्तियों ने भजन एवं स्तुति प्रस्तुति की। महंत भागवत शरण दास जी ने आशीर्वचन देते हुए कहा कि में मातृशक्ति समाज की आधारशिला है। जब नारी शक्ति जागरूक होकर धर्म और संस्कृति से जुड़ती है तो संपूर्ण समाज में सकारात्मक परिवर्तन संभव होता है। पूजन- अर्चन के बाद प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान मुख्य पुजारी जवाहर लाल महाराज, व्यवस्थापक राम कुमार यादव, ट्रस्ट के सदस्य न...