बरेली, अप्रैल 22 -- पत्नी द्वारा आत्मदाह की धमकी देने का वीडियो सामने आने के बाद शिक्षक पुष्पेंद्र गंगवार घर लौट आए हैं लेकिन अपनों के व्यवहार को लेकर वह काफी आहत हैं। इसी अवसाद के चलते शनिवार रात घर लौटने के बाद भी वह बाहर नहीं निकले और खुद को घर में कैद कर रखा है। बता दें कि इज्जतनगर में त्रिलोक विहार निवासी शिक्षक पुष्पेंद्र गंगवार पांच अप्रैल की शाम मोबाइल व अन्य पहचान पत्र घर में ही छोड़कर कहीं चले गए। कुछ सुराग न लगने पर उनकी पत्नी जयश्री ने थाना इज्जतनगर में गुमशुदगी दर्ज कराई। उन्हें तलाशने के लिए पत्नी जयश्री और बच्चे सोशल मीडिया पर लगातार भावुक पोस्ट कर रहे थे। शनिवार को जयश्री ने एक अन्य वीडियो वायरल कर 24 घंटे में पति की वापसी न होने पर बच्चों समेत आत्मदाह की धमकी दी तो देर रात पुष्पेंद्र खुद ही घर पहुंच गए। हालांकि घर लौटने क...