कानपुर, अक्टूबर 19 -- राजकीय संप्रेषण गृह (शेल्टर होम) में रह रहे डिप्रेस्ड बालक-बालिकाओं की जीवन अब छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) संवारेगा। इसके लिए नियमित काउंसिलिंग सेशन चलाकर बालिक-बालिकाओं को डिप्रेशन व अवसाद से मुक्त कराया जा रहा है। वहीं, उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए ब्यूटीशियन, कुकरी, बेकरी, फैशन डिजाइनिंग का विशेष कोर्स शुरू किया जा रहा है। साथ ही, अत्याधुनिक युग को देखते हुए शेल्टर होम में कंप्यूटर लैब की स्थापना की जा रही है, जिससे बालक-बालिकाएं वर्तमान जरूरतों के अनुसार खुद को तैयार कर सकें। कानपुर में तीन राजकीय संप्रेषण गृह हैं, जिसमें विभिन्न अपराधों के अलावा प्रेम प्रसंग और घर से भागने वाले नाबालिग रह रहे हैं। इन शेल्टर होम में विवि के समाज कार्य विभाग और क्लीनिकल साइकोलॉजी विभाग के शोधार्थियों ने शिक...