नई दिल्ली, जुलाई 2 -- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस पर अवसरवादी राजनीति करने का आरोप लगाते हुए बुधवार को कहा कि विपक्षी पार्टी एक तरफ संविधान एवं धर्मनिरपेक्षता की रक्षा की बात करती है लेकिन दूसरी तरफ इस्लामी शासन चाहने वाले जमात-ए-इस्लामी जैसे संगठन से समर्थन लेती है। भाजपा की केरल इकाई के अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि कांग्रेस ने हाल में राज्य में नीलांबुर विधानसभा उपचुनाव में उस इस्लामी संगठन से खुलेआम समर्थन मांगा जो धर्मनिरपेक्षता और संविधान में विश्वास नहीं करता। उन्होंने दावा किया कि यहां तक ​​कि केरल के पूर्व मुख्यमंत्री एवं दिवंगत कांग्रेस नेता ओमन चांडी ने भी संगठन को राष्ट्र-विरोधी करार दिया था और इसे मुख्यधारा की राजनीति से बाहर इसलिए ही रखा गया था क्योंकि कांग्रेस भी इसे बहुत खतरनाक मानती थी। चंद्रशेखर ने आरोप लग...