बगहा, जुलाई 8 -- बेतिया,हसं। जिला उद्योग विभाग की पहल पर शीघ्र ही बेतिया से सटे मझौलिया स्थित कसेरा टोला के कांसे व पीतल के बर्तन बनाने वाले सैकड़ो कारीगरों के हुनर को राष्ट्रीय पहचान मिलेगा। उद्योग विभाग के द्वारा इस टोले के लगभग सौ परिवार के कारीगरों को बारी बारी से मुख्यमंत्री उद्यमी योजना से जोड़ा जाएगा। रोटेशन तैयार कर इन कारीगरों को योजना से जोड़कर लाभ प्रदान किया जाएगा। अव्वल तो यह है कि कारीगरों को 5 लाख सब्सिडी भी दिया जाएगा। इसके अलावे 5 लाख की राशि ऋण के रुप में प्रदान की जाएगी। इनके द्वारा तैयार किए गए बर्तनों की गुणवत्ता व वेराइटी को देखते हुए राज्य सरकार ने विशेष रुप से कसेरा टोला के कारीगरों के लिए यह कदम उठाया है। इस गांव में लगभग 100 परिवार है जो कांसा पीतल के बर्तन बनाते हैं। पूरा टोला इसी काम में लगा है। उद्योग निदेशालय के...