नई दिल्ली, अक्टूबर 27 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता ऑस्ट्रेलिया की यूनिवर्सिटी ऑफ क्वींसलैंड (यूक्यू) और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली ने अपने प्रतिष्ठित संयुक्त डॉक्टरेट (पीएचडी) कार्यक्रम के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की है। यह कार्यक्रम जुलाई 2026 सत्र से आरंभ होगा। दोनों संस्थानों के संयुक्त सहयोग से संचालित यह कार्यक्रम शोधार्थियों को भारत और ऑस्ट्रेलिया, दोनों देशों के शैक्षणिक वातावरण में कार्य करने और अग्रणी शिक्षाविदों के मार्गदर्शन में अत्याधुनिक शोध करने का अवसर प्रदान करेगा। सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर अभ्यर्थियों को यूक्यू और आईआईटी दिल्ली की ओर से संयुक्त रूप से पीएचडी डिग्री प्रदान की जाएगी। आईआईटी दिल्ली का कहना है कि यह अवसर तहत विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग, गणित, मानविकी और सामाजिक विज्ञान ...