कानपुर, नवम्बर 17 -- कानपुर देहात। प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजनान्तर्गत सीडीओ लक्ष्मी एन. की अध्यक्षता में बैंकर्स, स्टेक होल्डर्स एवं डीआरपी की उपस्थिति में समीक्षा बैठक विकास भवन में की गई। बैठक से चार डीआरपी के गायब होने पर उन्हें चेतावनी नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये। समीक्षा बैठक में जिला उद्यान अधिकारी डॉ.बल्देव प्रसाद ने बताया कि जनपद की रैंक 8वें नंबर पर है। योजना के तहत कुल लक्ष्य 1030 के सापेक्ष अब तक कुल 402 बैंक लोन विभिन्न बैंकों द्वारा स्वीकृत किए जा चुके हैं। इस पर सीडीओ ने निर्देश दिए कि अवशेष लक्ष्य को माहवार डीआरपी वार लक्ष्य निर्धारित करते हुए लक्ष्य के अनुरूप प्रगति नहीं करने वाले प्रबुद्ध श्रमशील, विकास सचान एवं विनय यादव को कारण बताओ नोटिस जारी करने तथा बैठक में अनुपस्थित प्रबुद्ध श्रमशील, राके...