उन्नाव, जून 7 -- उन्नाव। शहर में बकरीद के मौके पर सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए नगर पालिका की टीम अलर्ट मोड में दिखी। दो जेसीबी, चार ट्रेक्टर ट्राली के अलावा 25 ट्रिपर वाहन कूड़ा व अवशेष ढुलाई के लिए लगाए गए थे। अलसुबह 70 कर्मियों की स्पेशल टीम ने चूना छिड़काव शुरू कर सफाई कराई। इसके साथ ही एक डंफर वाहन भी लगाए गए थे। ईओ एसके गौतम ने बताया की कोई समस्या न हो इसलिए जगह-जगह सफाई कर्मियों की तैनाती की गई है। प्रशासन द्वारा चिह्नित की गई जगह पर बकरीद में कुर्बानी में बचे अवशेषों का निपटारा किया जा रहा। इसके लिए चांदपुर स्थित खाली पड़ी जमीन चिह्नित की गई थी। ईओ ने बताया कि रात 11 बजे तक कर्मी तैनात रहे। दूसरी शिफ्ट में लगे 35 कर्मियी ने बचे हुए अवशेष गड्ढा खोदकर उसमें नमक डालकर ढक दिया। निस्तारण में नियमो का विशेष ध्यान रखा गया है। ब्लीच का ...