पीलीभीत, जून 24 -- गांधी सभागार में डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति और निपुण भारत मिशन की समीक्षा बैठक लेकर विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। अवशेष दिव्यांग शौचालयों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए। बैठक में डीएम ने स्कूलों में दिव्यांग शौचालय की प्रगति के बारे में जानकारी हासिल की। इस पर बीएसए ने अवगत कराया कि जिले में कुल 70 स्कूलों में से 30 स्कूलों में दिव्यांग शौचालयों के निर्माण के लिए प्रस्ताव वार्षिक कार्ययोजना और निर्माण वर्ष 2025-26 में प्रस्तावित किए गए हैं। इसके सापेक्ष 14 स्कूलें में दिव्यांग शौचालय निर्माण की स्वीकृति मिली है। शेष 40 स्कूलों के सापेक्ष 18 स्कूलों में दिव्यांग शौचालय का निर्माण पूरा हो चुका है। 11 स्कूलों में दिव्यांग शौचालय का निर्माण 90 फीसद, एक स्कूल में 75 फीसद कार्य, एक स्कूल ...