फर्रुखाबाद कन्नौज, जुलाई 8 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। स्थानांतरण के बाद जनपद में जो कलस्टर अवशेष रह गये उनमें जिला पंचायत राज अधिकारी राजेश कुमार चौरसिया ने पंचायत सचिवों की तैनाती कर दी है। इससे ग्राम पंचायतों में विकास कार्य तेजी के साथ हो सकेंगे। हाल ही में पंचायत सचिवों के तबादले किए गए थे। उसके बाद कई कलस्टरों से संबंधित ग्राम पंचायतें पंचायत सचिव विहीन हो गयी थीं। लिहाजा विकास कार्यो को देखते हुये डीपीआरओ ने कुटरा में कंचन, मसेनी कलस्टर में नीरू दीक्षित, कटरी गंगपुर और सोता बहादुरपुर में अशोक कुमार, अमृतपुर में करन सिंह, कुबेरपुर कुतलूपुर में वेदप्रकाश, रामपुर जोगराजपुर में अतुल अग्निहोत्री, उखरा में अनुराग सिंह, नगला बाग रठौरा में अजय कुमार साहू, कटिन्ना मानिकपुर में संदेश कुमार, नरैनामऊ में शुभम तिवारी, मोहद्दीनपुर में मोहम्मद आसिफ...