धनबाद, मार्च 7 -- धनबाद। श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, झारखंड सरकार की ओर से धनबाद के अवर प्रादेशिक नियोजनालय परिसर में शुक्रवार को दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन किया गया। बेरोजगार युवक व युवतियों के लिए 19 कंपनियों ने 815 वैकेंसी की घोषणा की है। कई स्थानीय कंपनियों ने रोजगार मेला में वैकेंसी देते हुए स्टॉल लगाया है। स्थानीय कंपनियों के स्टॉल में युवाओं की भीड़ देखी गई। रोजगार मेला में 9 हजार महीना से लेकर 45 हजार तक की नौकरी देने की घोषणा की गई है। आवेदकों को अपने सभी शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज का फोटो, नियोजनालय का निबंध कार्ड, अपना बायोडाटा एवं स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र (न्यूनतम अंचलाधिकारी द्वारा निर्गत) के साथ आने को कहा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...