भागलपुर, दिसम्बर 31 -- भागलपुर के जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. अंजली कुमारी सिंह ने नवगछिया के अवर प्रमंडल पशुपालन पदाधिकारी मो. अमीन अंसारी के कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी पंजीयन का संधारण करते हुए अधूरे पंजीयन को सुधार करने के लिए सख्त निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि हमने नवगछिया पशु अस्पताल का भी निरीक्षण किया, लेकिन यहां के पशु चिकित्सा पदाधिकारी के शिविर में रहने के कारण कार्य नहीं हो पाया। डॉ. मो. अमीन अंसारी ने बताया कि नवगछिया अनुमंडल के लगभग सभी प्रखंडों में बांझपन शिविर का आयोजन हुआ है। इसमें ऐसे पशुओ का रिपोर्ट तैयार किया गया है जो लगातार बांझपन का शिकार हो रहे हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...