दरभंगा, मई 17 -- दरभंगा, नदर संवाददाता। मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग, बिहार सरकार में अवर निरीक्षक मद्य निषेध के पद पर नियुक्ति के लिए बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग, पटना की ओर से प्रारंभिक लिखित प्रतियोगिता परीक्षा रविवार को होगी। इसे लेकर अपर जिला दंडाधिकारी नीरज कुमार दास ने शुक्रवार को केन्द्राधीक्षकों व पुलिस पदाधिकारियों को ब्रीफिंग की। उन्होंने कहा कि 18 मई को जिला मुख्यालय स्थित आठ परीक्षा केन्द्रों पर एक पाली में सुबह 10 से 12 बजे तक निर्धारित कार्यक्रमानुसार परीक्षा होगी। परीक्षा केंद्रों पर जैमर व सर्विलांस लगे रहेंगे। प्रवेश द्वार पर अभ्यर्थी के प्रवेश के समय फोटोग्राफी, अभ्यर्थी के बायोमेट्रिक फिंगरप्रिंट, परीक्षा के क्रम में अभ्यर्थी की फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी भी की जाएगी। परीक्षा केंद्रों पर प्रतिनियुक्त वीक्षक एवं अन्...