दरभंगा, मई 19 -- दरभंगा। मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग, बिहार सरकार में अवर निरीक्षक मद्य निषेध के पद पर नियुक्ति के लिए बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग, पटना की ओर से प्रारंभिक लिखित प्रतियोगिता परीक्षा रविवार को मुख्यालय के आठ परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण हुई। इस परीक्षा में कुल 6091 परीक्षार्थी आवंटित थे। इनमें से करीब 70 प्रतिशत परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जिला मुख्यालय स्थित आठ परीक्षा केन्द्रों पर एक पाली में सुबह 10 से 12 बजे तक निर्धारित कार्यक्रमानुसार परीक्षा हुई। परीक्षा केंद्रों पर जैमर व सर्विलांस लगे थे। प्रवेश द्वार पर अभ्यर्थियों के प्रवेश के समय फोटोग्राफी, अभ्यर्थी के बायोमेट्रिक फिंगर प्रिंट, परीक्षा के क्रम में अभ्यर्थी की फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी भी की गई। परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों की रिपोर्टिंग का समय...