सहरसा, अक्टूबर 7 -- बीते 20 सितंबर से चालान जमा नहीं हो पा रहा सोनवर्षाराज प्रखंड में बीते अप्रैल महीने में ही खुला था कार्यालय सहरसा, हिटी। सोनवर्षा अवर निबंधन कार्यालय में बीते 20 सितंबर से चलान जमा नहीं होने के कारण जमीन की खरीद ब्रिकी नहीं होने से सभी कामकाज ठप है।जिससे आमजनों को काफी परेशानी हो रही है। निबंधन कार्यालय से सम्बंध बैंक द्वारा चालान जमा नहीं किए जाने से ये समस्या उत्पन्न हुई है। उक्त बाबत अवर निबंधक सह विशेष विवाह पदाधिकारी सोनवर्षा राज दिव्यांशु दिव्याल ने बताया की सोनवर्षा के साथ चार अन्य रजिस्ट्री कार्यालय में ये समस्या उत्पन्न हुई है। जिसमे नवादा जिले का रजौली, बक्सर का डुमराव, समस्तीपुर का साहपूर पटोरी एवं सुपौल जिले का निर्मली रजिस्ट्री कार्यलय शामिल है जहां चालान जमा नहीं होने से रजिस्ट्री बाधित हो गई है। जमीन की ...