अंबेडकर नगर, सितम्बर 9 -- विद्युतनगर, संवाददाता। बकाया बिजली बिल खत्म करने के नाम पर दो उपभोक्ताओं से एक लाख रुपए लेना अवर अभियन्ता को महंगा पड़ गया। एसपी के निर्देश पर टांडा कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसपी को दिए तहरीर में पैकोलिया निवासी मंतराम पुत्र राम जियावन ने कहा कि विद्युत वितरण खंड टांडा ग्रामीण के अवर अभियंता सुल्तान अहमद ने फोन करके बुलाया और बकाया बिजली बिल समाप्त करने के नाम पर बीते वर्ष 50 हजार रुपए लिया। पिता राम जियावन के नाम संचालित घरेलू विद्युत कनेक्शन का बिल सही न होने पर रुपया वापस करने की मांग किया जिस पर हीलाहवाली किया जाता रहा और अब ढूंढने पर भी नहीं मिल रहे हैं। पैकोलिया निवासी जितेंद्र कुमार पुत्र भगवती प्रसाद से भी अवर अभियंता सुल्तान अहमद ने 50 हजार रुपए लिया किन्तु उनका भी बिल सही नहीं ...