गोरखपुर, मई 31 -- गुलरिहा, हिंदुस्तान संवाद। गुलरिहा क्षेत्र के रामनगर में गुरुवार की रात कार से घर जा रहे अवर अभियंता को मनबढ़ों ने रास्ते में घेर लिया। कारण पूछने पर गालियां देते हुए मारपीट की और हेलमेट से कार का शीशा तोड़ दिया। गुलरिहा पुलिस ने लिखित तहरीर पर केस दर्ज कर तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही कर रही है। जानकारी के मुताबिक, गोरखनाथ क्षेत्र के मिर्जापुर पचपेड़वा निवासी अनुज कुमार किसी विभाग में अवर अभियंता हैं। गुरुवार की शाम अपनी कार से घर जा रहे थे। आरोप है कि गुलरिहा क्षेत्र के रामनगर चौराहे के पास एक ही बाइक पर सवार तीन युवक गाड़ी ओवरटेक कर रोक लिए। कार का शीशा नीचा करने पर गालियां देते हुए दरवाजा खोलने लगे। कारण पूछने पर कार की बोनट पर चढ़कर हेलमेट से शीशा तोड़ दिए। मनबढ़ों की पहचान कलीमुल्लाह अंसारी, समीर अं...