बरेली, अगस्त 7 -- बरेली। पीडब्लूडी प्रांतीय खंड के अवर अभियंता देवदत्त पचौरी के निलंबन की संस्तुति के खिलाफ डिप्लोमा इंजीनियर संघ ने गुरुवार को चीफ इंजीनियर कार्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया। मंडल भर से जुटे प्रदर्शनकारियों को देखकर तत्काल पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को बुला लिया गया। उनकी उपस्थिति में चीफ इंजीनियर कार्यालय में संघ के पदाधिकारी और विभागीय अधिकारियों के बीच बातचीत चल रही है। पदाधिकारियों ने जेई के ऊपर एक तरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...