गाजीपुर, अप्रैल 21 -- जंगीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। विद्युत विभाग के जेई द्वारा उपभोक्ताओं के ऊपर लगातार फर्जी तरीके से बिजली बिल बढ़ाकर भेजने सहित फर्जी मुकदमा में फसाने को लेकर शनिवार को नगर के राम जानकी मन्दिर में व्यापारियों की एक बैठक हुई। बैठक में व्यापारी नेता लालजी गुप्ता ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिलकर बिजली विभाग के अवर अभियंता महबूब अली के खिलाफ जांच कर बर्खास्त करने की मांग की थी। जिलाधिकारी ने मामले की जांच कराकर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था। बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुआ। नाराज व्यापारियों ने पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि लालजी गुप्ता के नेतृत्व में 21 अप्रैल को विद्युत विभाग के अवर अभियंता के खिलाफ नगर में जुलूस निकालकर उपविद्युत खंड कार्यालय पर प्रदर्शन करने का निर...