मेरठ, अप्रैल 28 -- अवर अभियंता मीटर मनोज कुमार शर्मा का स्वास्थ्य बेहतर होने के चलते निजी अस्पताल से छुट्टी दे गई। बता दें कि अवर अभियंता ने आत्महत्या का प्रयास किया था। उनका आरोप था कि विभागीय आला अफसर उन्हें परेशान कर रहे थे। रविवार को अस्पताल से छुट्टी के बाद अवर अभियंता कासगंज से आए परिजनों के साथ पैतृक आवास के लिए रवाना हो गए। जूनियर इंजीनियर संगठन के पश्चिमांचल सचिव आरए कुशवाहा ने बताया कि अवर अभियंता के उपचार के लिए जूनियर इंजीनियरों ने आपस में चंदा एकत्रित कर अस्पताल में जमा कराया था। फिलहाल अवर अभियंता का स्वास्थ्य ठीक है और एक सप्ताह का अवकाश प्रार्थना पत्र दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...