हापुड़, दिसम्बर 31 -- प्रदेश सरकार की बिजली बिल राहत योजना के तहत वसूली करने गई ऊर्जा निगम की टीम के साथ कोतवाली नगर क्षेत्र के काजीवाड़ा इलाके में कुछ लोगों ने मारपीट कर दी। इस मामले में अवर अभियंता की तहरीर पर पुलिस ने एक नामजद सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। रामपुर रोड पर स्थित बिजलीघर में अवर अभियंता अशोक कुमार ने बताया कि इस समय प्रदेश सरकार की बिजली बिल राहत योजना संचालित हो रही है। 30 दिसंबर को मोहल्ला काजीबाडा किला कोना में विद्युत चोरी प्रकरण में वसूली करने के लिए प्रवर्तन दल की टीम गई थी। किला कोना निवासी सिकंदर ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर संविदा लाइन मैन राजीव और सचिन के साथ गाली-गलौच करते हुए मारपीट कर दी थी। बीच-बचाव करने पर आरोपियों ने सरकारी दस्तावेज को फाड़ दिया था। जिसके बाद आरोपी जान से मारने ...