गोरखपुर, अगस्त 14 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता सिविल लाइंस में गोरखपुर वन प्रभाग परिसर की चहारदीवारी गिरने से पुलिसकर्मी की मौत और नर्सेज हास्टल की दीवार गिरने से कार क्षतिग्रस्त होने पर नगर निगम ने सबक लिया है। मुख्य अभियंता अमित शर्मा के निर्देश पर अब तक 08 अवर अभियंताओं ने 97 जर्जर भवनों के सापेक्ष 33 भवन स्वामियों को ध्वस्तीकरण का नोटिस थमाया है। अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि अवर अभियंताओं को क्षेत्रवार जिम्मेदारी दी गई है। अवर अभियंता दीपक शाह ने 20 भवन चिह्नित किए गए, जिनमें से एक को नोटिस भेजा। अवर अभियंता अवनीश भारती ने 07 भवन, अतुल कुमार ने 20 जर्जर भवन, अभय सोनकर ने 07, सूरज शर्मा ने 08, राजकुमार ने 01 और रंजीत ने 02 भवन चिह्नित किए, लेकिन नोटिस किसी को नहीं दिया है। वहीं, विवेकानंद ने 32 भवन चिह्नित ...