संतकबीरनगर, सितम्बर 27 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में अवयस्क बच्चों के विधिक मामलों की जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। यह जागरूकता व प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव देवेन्द्र नाथ गोस्वामी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व कबीर सूफी फाउंडेशन ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में पैरालीगल वालंटियर व सहायक व्यक्तियों को लैंगिक अपराध से पीड़ित बालिकाओं व अवयस्क बच्चों के संबंध में विधिक जानकारी व सम्पूर्ण प्रक्रिया से प्रशिक्षित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष राकेश कुमार श्रीवास्तव रहे। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व अपर जिला जज देवेन्द्र नाथ गोस्वामी ने कहा कि अवयस्क बच्चों के संबंध में अमल में आने वाली प्र...