काशीपुर, दिसम्बर 24 -- रुद्रपुर, संवाददाता। सिविल जज सीनियर डिवीजन गुंजन सिंह की अदालत ने न्यायालय के स्थगन आदेश के बावजूद कथित रूप से भूखंड पर जबरन कब्जा, तोड़फोड़ और मारपीट के मामले में रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा समेत नौ लोगों को अवमानना नोटिस जारी किया है। अदालत ने सभी को 23 जनवरी को स्वयं या अपने अधिवक्ता के माध्यम से उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं। वादी पक्ष की ओर से प्रस्तुत अवमानना याचिका में आरोप लगाया गया है कि न्यायालय द्वारा पारित निषेधाज्ञा आदेश की जानकारी होने के बावजूद आरोपियों ने उसका उल्लंघन किया। याचिकाकर्ता कांता प्रसाद गंगवार ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से अदालत को बताया कि वह वार्ड नंबर छह/बीस स्थित एक भूखंड पर पिछले लगभग 30 वर्षों से काबिज हैं। इस भूमि पर उनके ट्रस्ट के माध्यम से चंद्रदेव, मां काली और भैरव बाबा का मंदि...