धनबाद, सितम्बर 7 -- धनबाद, प्रतिनिधि झरिया की पूर्व कांग्रेस विधायक व स्व. नीरज सिंह की पत्नी पूर्णिमा नीरज सिंह के विरुद्ध अदालत में दायर अवमानना के मुकदमे में शनिवार को सुनवाई हुई। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी आरती माला की अदालत ने अधिवक्ता की दलील सुनने के बाद मामले को सुनवाई के लिए स्वीकृत करते हुए इसे अवर न्यायाधीश की अदालत में स्थानांतरित कर दिया। अदालत ने मुकदमे में सुनवाई के लिए 15 अक्तूबर की तारीख निर्धारित की। धनबाद कोर्ट के अधिवक्ता वकार अहमद ने मुकदमा दायर कर आरोप लगाया था कि 27 अगस्त को धनबाद के जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत ने नीरज सिंह हत्याकांड में अपना फैसला सुनाया और आरोपियों को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया था। शिकायतवाद में आरोप लगाया गया था कि फैसले के विरुद्ध एक सितंबर की शाम छह बजे से साढ़े सात बजे तक मृतक नीरज सिं...