मिर्जापुर, जुलाई 30 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। बापू उपरौध इंटर कॉलेज परिसर में मंगलवार को "अतीत, वर्तमान और भविष्य" विषयक पर विचार गोष्ठी में सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य की क़लम से रचित पुस्तक "अवनी से अंबर तक चला चल" का विमोचन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ धर्मजीत सिंह ने पुस्तकों को समाज और नई पीढ़ी के लिए विचारों की आधारशिला बताया। उन्होंने ने कहा कि अतीत हमारे संघर्षों की धरोहर है। वर्तमान सुधारों की पहचान है और भविष्य की नींव इन्हीं पर टिकी होती है। उन्होंने कहा कि पुस्तकें केवल पृष्ठों का संग्रह नहीं बल्कि लेखक के जीवन दर्शन, अनुभव और समाज के प्रति उसकी दृष्टि की जीवंत प्रस्तुति होती हैं।हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ सत्य प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि आज जब विचारों में अस्थिरता और भ्रम व्याप्त है तब पुस्तकें ह...