बागपत, सितम्बर 3 -- सीबीएसई 19वीं क्लस्टर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जिवाना गुलियान के गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल की कक्षा 11 वीं की छात्रा अवनी तोमर ने 400 मीटर दौड़ स्पर्धा में कांस्य पदक जीता हैं। प्रधानाचार्य पवन त्यागी ने बताया मैनपुरी के पैराडाइज पब्लिक स्कूल और मेजर ध्यानचंद इंटरनेशनल स्टेडियम, सैफई के सिंथेटिक ट्रैक पर 29 से 31 अगस्त चली इस प्रतियोगिता अवनी ने 200 मीटर दौड़ में भी उम्दा प्रदर्शन किया। मंगलवार को पदक विजेता छात्रा के स्कूल में आने पर प्रबंधक डॉ. अनिल आर्य ने उसे स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उपप्रधानाचार्य डॉ. सुशील वत्स, कोच कपिल तोमर, अजय तोमर आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...