कानपुर, नवम्बर 14 -- कानपुर। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) की ओर से क्रिकेट में महिला टैलेंट की तलाश की जा रही है। इसके लिए शहर में बल्ले व गेंद से कमाल दिखाने वाली महिला क्रिकेटर को अलग-अलग टीमों में बांट कर मुकाबला कराया जा रहा है। इसके तहत शुक्रवार को केसीए ब्लू एकादश और केसीए ग्रीन एकादश के बीच मैच खेला गया। इसमें अवनी की बेहतरीन गेंदबाजी (18 रन पर 5 विकेट) की बदौलत केसीए ग्रीन एकादश ने केसीए ब्लू एकादश को चार विकेट से पराजित किया। कानपुर साउथ मैदान पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए केसीए ब्लू ने 33.1 ओवर में 130 रन बनाए। टीम की ओर से अकेले तृप्ति सिंह ने 79 रन की पारी खेली। गेंदबाजी में अवनी मिश्रा ने पांच विकेट और गरिमा यादव व नंदिनी सिंह ने दो-दो विकेट लिया। जवाब में केसीए ग्रीन एकादश ने 24.5 ओवर में 6 विकेट पर 131 रन बन...