गाज़ियाबाद, दिसम्बर 31 -- - दिल्ली में हुई 68वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप गाजियाबाद। दिल्ली में हुई 68वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में जिले के निशानेबाज अवनीश सिंह ने दो पदक जीतकर नाम रोशन किया। इसके साथ 68 वर्षीय कैप्टन ध्यान सिंह ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक हासिल किया। अवनीश ने 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल इवेंट में 600 में से 554 अंक प्राप्त कर दो पदक जीते। वहीं, सीनियर मास्टर वर्ग में एथलीट कैंप्टन ध्यान सिंह ने 600 में से 510 अंक हासिल कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। दोनों निशानेबाज गाजियाबाद शूटिंग अकादमी में अभ्यास करते हैं। दोनों ने कोच शिवम त्यागी को अपनी सफलता का श्रेय दिया। कोच शिवम त्यागी ने दोनों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...