नई दिल्ली, मई 2 -- भारतीय क्रिकेटर और आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के आधिकारिक इंस्टा अकाउंट से एक्ट्रेस अवनीत कौर की तस्वीर लाइक होने के बाद से सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा हो रही थी। अब विराट कोहली ने उस तस्वीर के लाइक होने पर सफाई पेश की है। उन्होंने शुक्रवार को एक स्टोरी पोस्ट करके कहा कि इंस्टाग्राम की एल्गोरिदम की वजह से फोटो लाइक हुई थी। इसके बीच कोई और कारण नहीं है।विराट को तस्वीर लाइक करने पर देनी पड़ी सफाई विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट करके लिखा- "मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि अपनी फीड साफ करते समय, ऐसा लगता है कि एल्गोरिथ्म ने गलती से कोई इंटरैक्शन रजिस्टर कर लिया है। इसके पीछे कोई इरादा नहीं था। मैं अनुरोध करता हूं कि कोई फालतू की धारणा न बनाई जाए। आपकी समझ के लिए धन्यवाद।" ...