बिजनौर, अक्टूबर 28 -- स्योहारा। बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश झारखंड आदि का प्रसिद्ध त्यौहार छठ यहां अवध शुगर मिल की तीनों कॉलोनियों में धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर तीसरे दिन वर्ती महिलाओं ने पवित्र जलाशयों के अंदर खड़े होकर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध्ये देकर अपने परिवार की सुख समृद्धि संतान और पति की लंबी आयु की कामना की। छठ सूर्य भगवान की बहन मानी जाती है। इस मौके पर वर्ती महिलाओ द्वारा सूर्य को अर्ध्ये देकर अपने परिवार की मंगल कामना की जाती है। इस मौके पर नई भूड कॉलोनी में कुंदन यादव, दिग्विजय सिंह, दीपक सिंह, मदन यादव, उषा देवी, मीणा, नंदकिशोर सुशीला देवी चितरंजन, चंद्रावती, पुरानी भूड़ कॉलोनी आदेश यादव, उषा देवी, शिवाजी, तुषार, बंटी, राजेंद्र, निर्मला देवी, उदिता, जया देवी, विशाखा, बिजेंदर आदि का योगदान रहा। इस मौके पर चीनी मिल क...