लखनऊ, जनवरी 9 -- नए कलेवर में संवरेगा, विश्वस्तरीय सुविधाएं होंगी आवास आयुक्त ने सुंदरीकरण का दिया निर्देश लखनऊ। प्रमुख संवाददाता राजधानी का प्रतिष्ठित सांस्कृतिक केंद्र अवध शिल्पग्राम अब पुराने ढर्रे पर नहीं, बल्कि पूरी तरह नए और आधुनिक कलेवर में नजर आएगा। वर्षों से उपेक्षा और आधी-अधूरी व्यवस्थाओं का शिकार रहे अवध शिल्पग्राम को लेकर अब आवास विकास सख्त मूड में दिख रहा है। शुक्रवार को आवास आयुक्त डॉ बलकार सिंह ने अवध शिल्पग्राम का औचक निरीक्षण कर मौके पर ही अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई और स्पष्ट शब्दों में कहा कि अब यह स्थल केवल नाम का शिल्पग्राम नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर का पर्यटन और सांस्कृतिक केंद्र बनेगा। हर कोना खंगाला, खामियां गिनाईं निरीक्षण के दौरान आवास आयुक्त ने फूड कोर्ट, एम्फीथियेटर, प्रदर्शनी हॉल, मल्टीपर्पज़ हॉल, ग्रीन ...