मुजफ्फर नगर, जून 9 -- सोमवार को नई मंडी के अवध विहार समेत कई मोहल्लों में बिजली पानी को लेकर त्राहि-त्राहि मची रही। पावर कारपोरेशन के द्वारा 250केवी ट्रांसफार्मर में एबीसी डालने और मरम्मत आदि कार्य होने के कारण सुबह से शाम तक कई घंटे बिजली आपूर्ति बंद रही। इस दौरान स्थानीय लोग बिना बिजली के भीषण गर्मी में बिलबिला उठे। वहीं पानी की सप्लाई भी बाधित रही। मोहल्ला अवध विहार में रखे 250 केवी के ट्रांसफार्मर की मरम्मत और एबीसी डालने का कार्य विभाग के द्वारा किया गया है। भीषण गर्मी को झेलते हुए कर्मचारियों के द्वारा पोल पर चढकर काम किया गया। इस दौरान मोहल्ला अवध विहार, अग्रसेन विहार, कल्याणपुरी, लक्ष्मण विहार आदि मोहल्लों में बिजली आपूर्ति काफी बाधित रही। कर्मचारियों के द्वारा सुबह 11 बजे से शाम साढ़े छह बजे के बाद तक काम किया गया। इस दौरान लोगों...